बाढ़ ने बिहार में ट्रेनों पर लगाया ब्रेक,नरकटियागंज रेलखंड पर बंद हुआ परिचालन

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। बिहार में बाढ़ ने भले ही अभी कुछ ही हिस्सों को पभावित किया हो, पर बाढ़ के कारण राज्य में ट्रेनों पर ब्रेक लगने लगा है। सुगौली-मझौलिया रेल स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन जहां ठप कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर किया जाने लगा है।

दरभंगा: तेजी से फैल रहा है खिरोई नदी पर जाले स्थित सलुइस गेट से निकल रहा पानी,मुरैठा-मस्सा सड़क पर भी चढ़ा पानी

रद्द ट्रेनों में पांच जुलाई के लिए 05210 नरकटियागंज-रक्सौल, 05216 रक्सौल-मुजफ्फरपुर, 05215 मुजफ्फरपुर-रक्सौल, 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल, 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल, 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल का का नाम शामिल है। इधर, तीन जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 04010 स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में ही कर दिया गया।
रविवार को बापूधाम से खुलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल को बापूधाम मोतिहारी के बजाय बेतिया से आनंद विहार के लिए रवाना किया गया। रविवार को पाटलिपुत्रा से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्रा नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया गया।

सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो घरो में घुसा पानी,नाव की व्यवस्था न होने से आक्रोशित हैं लोग

रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि दो जुलाई को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनल बरौनी स्पेशल का परिचालन पनियहवा मुजफ्फरपुर की जगह छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते हुआ। दो जुलाई को पोरबंदर से खुलने वाली 09269 स्पेशल का परिचालन भी छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते किया गया। तीन जुलाई को आनंद विहार से खुलने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज सुगौली रक्सौल के बजाय नरकटियागंज सिकटा रक्सौल के रास्ते हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *