SFI ने की पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा,राज्य अध्यक्ष बोले-करेंगे आंदोलन

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की विपक्षी दलों ने निंदा की है। राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी इस घटना की निंदा की है। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और राज्य सचिव मुकुल राज ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि पटना की सड़कों पर एसटीइटी अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को दमन करने की नीयत से सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है।

नेताद्वय ने कहा कि लाठीचार्ज में दर्जनों अभ्यर्थी घायल हो गए हैं। इस लाठीचार्ज की एसएफआई बिहार राज्य कमेटी कड़े शब्दों में निंदा करती है। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि सरकार एसटीटी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे एसएफआई बर्दाश्त नहीं करेगा एवं आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से पूरे बिहार की सड़कों पर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गारंटी सरकार को करनी होगी तथा लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय करवाई सुनिश्चित करनी होगी।

एसएफआई राज्य सचिव मुकुल राज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार रोजगार देने के वादे से मुकरना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार दोहरी नीति वाले चाल में अभ्यर्थियों को फंसा कर नियोजन से वंचित करना चाहती है। इसके खिलाफ एसटीइटी अभ्यर्थियों को गोलबंद कर बिहार में बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *