वाराणसी। रेल यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के संचलन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तित समय आगामी 01 जुलाई से लागू हो जाएगा।
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि-
-ट्रेन संख्या 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी अब संशोधित समयानुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे छूटेगी ।
– 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी जं0 से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से 13.00 बजे तथा औड़िहार से 13.22 बजे छूटेगी ।
– 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार गाजीपुर सिटी स्टेशन से 09.35 बजे तथा बलिया से 11.00 बजे छूटेगी ।
– 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार सीवान से 09.35 बजे, जीरादेई से 09.47 बजे, मैरवा से 09.57 बजे तथा भाटपार रानी से 10.18 बजे छूटेगी ।
– 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार देवरिया सदर स्टेशन से 12.25 बजे छूटेगी ।
– 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 10.15 बजे छूटेगी।
– 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.40 बजे, औड़िहार से 14.25 बजे, डोभी से 14.53 बजे तथा केराकत से 15.07 बजे छूटेगी।