पटना। एसटीएफ में तैनात एक डीएसपी
पर एक युवती ने दुष्कर्म और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता कानून की छात्रा बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंची युवती ने डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी तय हुई थी लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सकी। जिसकी उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी क्रम में डीएसपी से मुलाकात हुई। युवती का आरोप है कि महिला थाने में दर्ज मामले में डीएसपी द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया गया। युवती ने आरोप लगाया कि इसी क्रम में उसने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी।
रिपोर्ट के अनुसार युवती का आरोप है कि इसके बाद डीएसपी द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजा जाने लगा। ऐसा नहीं करने को कहने पर उसके द्वारा धमकी दी जाती था। युवती ने यह भी सनसनीखेज आरोप लगाया कि उसके साथ उनके द्वारा दुष्कर्म भी किया गया। इसके बाद उसे कई तरह की धमकियां दी जाने लगीं। युवती का कहना था कि उसने वाट्सएप के माध्यम से डीजीपी से शिकायत की थी। हालांकि बताया जाता है कि इस मामले में अभी तक पीड़िता ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
इधर डीएसपी की पत्नी ने छात्रा पर ही आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पति का मोबाइल नंबर लेकर वह मैसेज कर देती थी। वह उसके पति को ब्लैकमेल कर रही है। उसपर कोर्ट में पहले ही मुकदमा दायर कराया गया है। पैसे नहीं देने पर यह झूठा आरोप लगाया गया है।