New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात मची भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रयागराज के महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कुछ लोगों का दम घुटने लगा. कहीं और जाने की जगह नहीं मिली और लोग वहीं अपनी मौत का इंतजार करने को मजबूर हो गए.
दिल्ली भगदड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मृतकों में 9 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है. इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. घटना शनिवार रात की है. नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है.
भगदड़ में इनकी मौत हुई: अब तक मिली सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.
वहीं, मृतकों में मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, समस्तीपुर का विजय शाह (15), रामस्वरूप साह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.
सम्राट चौधरी ने शोक जताया: दूसरी ओर बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”
शनिवार रात की है घटना: मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है. प्लेटफार्म 13 और 14 पर भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन पकड़ने के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी. इस घटना में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है.