सारण लोकसभा में मतदान शुरू, सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार, यहां देखें पल पल की अपडेट

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Voting In Saran Loksabha Of Bihar: लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में आज सारण लोकसभा सीट सहित बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें हाजीपुर,  मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी लोकसभा सीट भी शामिल हैं. चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी समेत 80 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. 2019 में इन सभी जगहों पर एनडीए की जीत हुई थी.

पांचवे चरण में इन 5 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 4999627, महिला मतदाताओं की संख्या 4511259 और ट्रांसजेंडर की संख्या 300 है. 9436 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है.

Saran Lok Sabha Voting Updates:

सारण जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है। लोकसभा क्षेत्र के परसा, दिघवारा, सोनपुर, मरहौरा, गरखा और शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। खासकर महिला मतदाता कतारबद्ध होकर बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहीं हैं।

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)