पटना : बिहार में लोकसभा चुनावों की तपिश के बीच मौसम ने भी शुक्रवार को कड़े तेवर दिखाए हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है. पहले से ही कई जिलों में हीटवेव चल रही है.
चुभती और जलती गर्मी का मौसम : बिहार में अप्रैल महीने में ही झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने लगी है. पारा 42 डिग्री के पार तक चढ़ चुका है. अभी भी मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही पारा 4 डिग्री और चढ़ेगा. ऐसे में तपती और जलती गर्मी का दौर शुरू हो गया है. सूरज की किरणें सुबह से ही आग बरसा रही हैं.
बिहार के कई जिले लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग कि मानें तो एक दर्जन से अधिक शहरों में हीट वेव चलेगी. साथ ही पारा 3 से 4 डिग्री चढ़ने के आसार हैं. ऐसे में कुछ शहरों का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.
इस बीच आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बताया है कि बिहार में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास रहेगा लेकिन हीट वेव का अनुमान नहीं है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में आज तेज बारिश और आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. दिल्ली में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है लेकिन हीट वेव का अनुमान नहीं है.