पटना जंक्शन पर जमीन के नीचे और ऊपर दोनों जगह चलेगी मेट्रो ट्रेन, बनेगें चार टनल

ताज़ा खबर
SHARE



Patna News : पटना में मेट्रो परिचालन का सपना जल्द पूरा हो सकता है। मेट्रो को लेकर बड़े जोर जोर से काम हो रहा है, इसी बीच बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन से डाक बंगला चौराहे तक चार टनल बनाए जाएंगे। दो टनल ऊपर तो दो टनल नीचे, पटना जंक्शन से रुकनापुरा तक अंडरग्राउंड निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

चार टनल के बारे में बताया जाता है कि दो टनल दानापुर की ओर जाएगी तो दो टनल गांधी मैदान की ओर। मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दानापुर की ओर जाने वाली टनल जमीन के नीचे अर्थात अंडरग्राउंड होगी तो वहीं पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर जाने वाली टनल जमीन के ऊपर होगी।

काम कब शुरू होगा इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि जून महीने से काम शुरू हो जाएगा, डिजाइन तैयार कर लिया गया है। वर्तमान समय में गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच टनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इस काम के पूरा होने के बाद पटना जंक्शन से पटना से दानापुर की ओर जाने वाली टनल का निर्माण किया जाएगा। कॉरिडोर 1 के तहत पटना जंक्शन से रुकना पुर के बीच 10.54 किलोमीटर अंडरग्राउंड मेट्रो बनाने की योजना है।

मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि पटना जंक्शन से शहर के चारों तरफ जाने की सुविधा होगी। तीन तल्ला मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। पहले तले पर वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर खाने.पीने की सुविधा होगी, दूसरे तले पर प्लेटफॉर्म रहेगा, गांधी मैदान जाने के लिए दूसरे तले का उपयोग होगा तो दानापुर की ओर जाने के लिए तीसरे तले के स्टेशन का उपयोग किया जाएगा

यहां बनेंगे अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन

राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच, गांधी मैदान, आकाशवाणी, पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन, चिड़ियाघर, राजा बाजार, रुकना पुर

यहां बनेंगे एलिवेटेड स्टेशन

न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, जगनपुरा, रामकृष्ण नगर, मीठापुर, पाटलिपुत्र आरपीएस, सगुना मोर, दानापुर स्टेशन

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)