SHARE
वाराणसी, 29 नवम्बर, 2023: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक ब्लॉक रहेगा। परिणामस्वरूप कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी ।
- 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
- 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन- - छपरा से 05, 12,19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवम्बर, 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।
- छपरा से 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।
- दिल्ली से 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
- छपरा से 29, 30 नवम्बर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।
- दुर्ग से 27, 28, 29, 30 नवम्बर, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
- छपरा से 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।
- मथुरा से 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
- चेन्नई से 27 नवम्बर, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 06 एवं 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
- छपरा से 29 नवम्बर, 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी। यह जानकारी
अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी
ने दी ।
बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप (यहां क्लिक कर सकते हैं)