छपरा: एडवेंचर शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को कुलसचिव व समन्वयक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE



छपरा। हिमाचल प्रदेश के पैंगडोम में आयोजित होनेवाले एडवेंचर शिविर में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की दो एनएसएस छात्राएं भाग लेंगी। दोनों का चयन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है। यह शिविर 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2023 तक चलेगा। दोनों छात्राओं को कुलसचिव डॉ रणजीत कुमार, समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद सह एनएसएस समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र, इंजीनियर प्रमोद कुमार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने विश्वविद्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, विवेक कुमार, विकास कुमार यादव भी मौजूद थे। चयनित छात्राओं में जगदम कॉलेज, छपरा की एनएसएस छात्रा संध्या कुमारी और गंगा सिंह कॉलेज की एनएसएस छात्रा दिव्या कुमारी शामिल हैं। दोनों छात्राओं को विश्वविद्यालय एनएसएस की ओर से ट्रैक सूट भी प्रदान किया गया

इस मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा इन छात्राओं का एडवेंचर कैंप में चयन होने से पूरा विश्विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है। एनएसएस समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने दोनों छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वे एडवेंचर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी

उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने पर विश्वविद्यालय द्वारा दोनों को सम्मानित किया जाएगा। विदित हो कि इस कैंप में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर पर्वतारोहण, तैराकी, स्केटिंग, रोवर क्राफ्टिंग आदि विधाओं की प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जो काफी रोमांचक एवं दुष्कर होता है