छपरा। दशहरा के अवसर पर भीड़-भाड़ के मद्देनजर यातायात के सुगम एवं सुचारू ढंग से संचालित कराने हेतु सारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर ने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी, सारण, अमन समीर ने बताया कि दशहरा दुर्गापूजा के अवसर पर काफी संख्या में जनसमूह सड़कों पर भ्रमण हेतु निकलते है। परिणाम स्वरूप मूर्ति विसर्जन होने तक छपरा शहर में काफी भीड़ होने की संभावना बढ़ जाती है। भीड़-भाड़ के मद्देनजर यातायात के सुगम एवं सुचारू ढंग से संचालित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि बड़ी वाहन मांझी-रिविलीगंज के तरफ से छपरा की आने वाली बड़ी वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क में बसडीला तक जायेगी तथा वहां से बसडीला-जलालपुर चौक होते हुए उमद्या चौक-बाईपास सड़क से मेथवलिया-मेहियां ओभर ब्रिज के नीचे से गरखा या डोरीगंज की ओर जायेगें।
उधर मेथवलिया चौक से फल/सब्जी/ FCI वाहन बस को छोड़कर बड़ी वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा तथा बस साढ़ा बस स्टैण्ड तक आयेगी। वहां से आगे साढा-जगदम कॉलेज दाला की तरफ नही जायेगी। नेवाजी टोला से रामनगर-मठिया मोड़ के तरफ तथा नेवाजी टोला से गरखा दाला-गाँधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के परिचालन आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। भिखारी ठाकुर चौक से गाँधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
बताया गया कि व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु कई स्थानों पर बैरियर लगाने हेतु चिन्हित किया गया है। उमधा चौक के पास, उमद्या चौक से भगवान बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर, मेथवलिया चौक के पास, मेथवलिया-बाजार समिति की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर। सांढा ढाला गेट नंबर-05 के पास, सादा-जगदम कॉलेज दाला की ओर जाने वाले मुख्य सड़क पर। नेवाजी टोला चौक के पास, रामनगर-मठिया मोड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर। नेवाजी टोला चौक के पास, गरखा ढाला गाँधी चौक के तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर। भिखारी ठाकुर चौक के पास, भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस केन्द्र-गाँधी चौक के तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर बैरियर लगाए जाएंगे।
वहीं, छोटे वाहनों में चार चक्का एवं तीन चक्का वाहनों के परिचालन हेतु भी निर्देश जारी किये गए है। सांढा ढाला ओभर ब्रिज के उपर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त वाहन सांढा ढाला-शक्त्तिनगर-दहियावां टोला-जगदम कॉलेज ढाला तक जायेगी। भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाईन के पहले हवाई अड्डा मोड़ से हवाई अड्डा तक जायेगी।
जबकि।नेवाजी चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। नेवाजी चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। ब्रह्मपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर तीन चक्का/चार चक्का वाहनों के परिवहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। उमधा चौक से मगाईडीह तक तीन/चार चक्का वाहन जा सकते है। उससे आगे नही जायेगें।
इनई की तरफ से आने वाली निचली रोड में अजायबगंज तक 3/4 चक्का वाहनों का परिचालन होगा। उससे आगे नही जायेगें। इस व्यवस्था के कियान्वयन हेतु बैरियर लगाया जाएगा। साढा ढाला ओभर ब्रिज के उत्तरी छोर मुख्य सड़क पर,जगदम कॉलेज ढाला के पास वैरियर मुख्य सड़क पर। हवाई अड्डा मोड़ से पश्चिम बैरियर मुख्य सड़क पर।गरखा ढाला के पास बैरियर मुख्य सड़क पर। मगाई डीह के पास वैरियर मुख्य सड़क पर। अजायबगंज पुल के पास बैरियर मुख्य सड़क पर भी बैरियर लगाए जाएंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा बताया गया कि यातायात को सुचारु ढंग से नियंत्रण के लिए इसके अलावा तीन/चार चक्का वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जगदम कॉलेज छपरा का मैदान, छपरा हवाई अड्डा का मैदान, प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदान में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बताया गया कि रावण पुतला दहन कार्यकम दिनांक- 24.10.2023 के अवसर पर छपरा शहर में यातायात भीड़ नियंत्रण हेतु दारोगा राय चौक से डाकबंगला-थाना चौक की जाने जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर 12 बजे दिन से प्रतिबंध रहेगा।गोपेश्वर नगर से शिशु पार्क की ओर जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के बाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। वरीय पदाधिकारियों के वाहन पार्किग हनुमान मंदिर कैम्प में, अन्य सरकारी वाहनों की पार्किग गर्ल्स हाई स्कूल, छपरा में की गई है।
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, सारण, छपरा को निर्देशित किया गया है कि बैरियर ड्रॉप गेट समय लगवाना सुनिश्चित करेंगे।ताकि छपरा शहर में भीड़ नियंत्रण, यातायात के सुचारू एवं निर्बाध संचालन किया जा सके। रावण पुतला दहन कार्यकम (राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा) दिनांक-24.10.2023 को ड्रॉप गेट लगाने हेतु चिन्हित स्थल में दारोगा राय चौक, पीर बाबा, मजार चौक, मालखान चौक, डाक बंगला रोड में डा० संजीव गुप्ता के पास, छपरा परिसदन की ओर जाने वाले रास्ता में, एस०डी०ओ० आवास के उतरी किनारा के पास सड़क पर,
डाकबंगला से स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़क पर, बेतिया राज मार्केट में सत्यम् मोटर्स व नीलकमल दूकान के बीच वैरियर,नगर एवं भगवान बाजार थाना सीमा प्रारम्भ लिखित बोर्ड के पास अन्दर जाने वाली सड़क में (सीमा शुल्क कार्यालय के पास) रामजयपाल कॉलेज के पास,डाकबंगला रोड सड़क पर एकता भवन की ओर जाने वाले सड़क पर, ब्रजकिशोर गली में V2 के पास, नगर थाना चौक पर जिला नियंत्रक कक्ष के पास सड़क पर, नगरपालिका चौक पर, जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर ड्राप गेट लगाए जाएंगे।
इस व्यवस्था के कियान्वयन एवं अनुश्रवण करने के दृष्टिकोण से सभी चिन्हित बेरियर पर पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस केन्द्र, सारण, छपरा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करेगें। थानाध्यक्ष, यातायात, सारण, छपरा को निदेश दिया गया है कि छपरा शहर अवस्थित वैरियर पर यातायात नियंत्रण के दृष्टिकोण से यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेगें।