Bihar MLC Election Result Live : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 24 सीटों पर मतगणना चल रही है। मतगणना केंद्रों से अबतक मिली जानकारी के अनुसार एनडीए ने 6 सीटों पर कब्जा जमा लिया है जबकि राजद ने पटना, सीवान में जीत दर्ज की है।
नालंदा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव ने जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर लोजपा के नरेश प्रसाद रहे। रीना को 1505, नरेश को 718 और राजद के विरन यादव को 563 वोट मिले।
दरभंगा से बीजेपी के सुनील चौधरी 446 मतों से आगे चल रहे हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राजद प्रत्याशी उदय शंकर यादव को मिले 1204 मत मिले हैं।
उधर, पूर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की है।
भोजपुर-बक्सर में एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह ने 1043 वोट से जीत दर्ज की है। एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह को 3349 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले। इसका अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
वैशाली विधान परिषद चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत मिली है। भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले हैं। सुबोध राय ने अपनी हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार बताया है।
समस्तीपुर में बीजेपी उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं। उन्होंने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोमा भारती को हराया है। तरुण को 3299 जबकि रोमा को 1751 वोट मिले। तरुण कुमार ला ने एकतरफा मुकाबले में रोमा भारती को हराया है। जबकि बाकी चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।