सुविधा: राजापट्टी स्टेशन पर आज से शुरू हुआ गोमतीनगर- छपरा कचहरी ट्रेन का ठहराव

ताज़ा खबर बिहार राज्य
SHARE

वाराणसी 14 सितम्बर,2023 ; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी सं०- 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।
आज राजापट्टी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज (बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15113 गोमतीनगर– छपरा कचहरी एक्सप्रेस को राजापट्टी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में गोमतीनगर- छपरा कचरी का ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस गाड़ी की राजापट्टी पर ठहराव हो जाने से राजापट्टी के क्षेत्रीय जनता तथा छात्र एवं छात्राओं को स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग करने में काफी सुविधा होगी तथा मरीजो को छपरा इलाज कराने जाने में बहुत सुविधा होगी।

सांसद ने क्षेत्रीय जनता से अपील किया कि अधिक से अधिक यात्री अपना टिकट लेकर यात्रा करें जिससे इस स्टेशन पर गाड़ियों को स्थाई ठहराव मिल सके। इस गाड़ी के ठहराव से सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी के ठहराव से राजापट्टी समेत आस-पास की जनता को गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर,बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। राजापट्टी पर समपन्न उक्त सभी कार्यो के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए राजापट्टी स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है। इसी क्रम में राजापट्टी के यात्रियों की माँग एवं माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

जिसके अनुसार आज 14 सितम्बर, 2023 से राजापट्टी स्टेशन पर गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 07:12 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:14 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी – 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी राजापट्टी स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:17 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी से गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर,बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक आने-जाने में सहूलियत होगी ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/गोरखपुर अमित त्रिपाठी,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन,सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा जी बी सिंह समेत रेलवे कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)