क्या है अग्निपथ योजना, जेपी विश्वविद्यालय में छात्रों को दी गई विशेष जानकारी

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अग्निपथ भर्ती पर एक विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में एन सी सी 7th बटालियन की तरफ से विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में अग्निपथ पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर विश्वामित्र पांडेय कुलानुशासक ने सबका स्वागत किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति ने कहा कि अग्निपथ योजना सरकार की बहुत ही उत्कृष्ट योजना है।इसके लिए एक बार नियुक्ति हो भी चुकी है। उन्होंने सभी कैडेट से इस योजना की विस्तृत जानकारी लेने का आह्वान भी किया।
मेजर प्रवीन कुमार मेडिकल आफिसर ने अग्निवीर के विषय में विशेष जानकारी दी। साथ ही सूबेदार नरेश ठाकुर ने अग्निपथ योजना की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर जी आर रेड्डी भी सीनेट हॉल में उपस्थित थे। मंच संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विश्वामित्र पांडेय कुलानुशासक ने किया।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)