वाराणसी, 08 सितम्बर, 2023; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक किया जा रहा है। इसकी सूचना पूर्व में जारी की जा चुकी है, जिसमें
अब कुछ परिवर्तन किया
गया है। नॉन इंटरलॉक कार्य के उपरान्त 11 सितम्बर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।
गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा तथा यहाँ पर लाइनें एवं प्लेटफार्म संख्या बढ़ जायेगी और यहाँ से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा।
निरस्तीकरण–
- नई दिल्ली से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन– - दादर से 08 के स्थान पर 09 सितम्बर, 2023 कोे चलायी जाने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन– - गोरखपुर से 08 सितम्बर, 2023 कोे चलायी जाने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी।