Upchunav Result 2023 LIVE Update: घोसी सीट का लेटेस्ट अपडेट? 7 में से 3 पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस, TMC और JMM का जानें हाल

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर राजनीति
SHARE

By Election Results 2023 live updates: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. सात सीटों में से तीन (धनपुर, बागेश्वर और धूपगुड़ी) पर भाजपा और एक-एक पर समाजवादी पार्टी (घोसी), सीपीआई (एम) (बॉक्सानगर), जेएमएम (डुमरी) और कांग्रेस (पुथुपल्ली) का कब्जा था.इन सभी सीटों पर उपचुनाव 5 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था. सबसे ज्यादा नजर किसी सीट पर टिकी है तो वह है यूपी की घोसी सीट, जहां कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन दिया है. जानिए इन उपचुनाव के नतीजों से जुड़े ताजा अपडेट्स-

Bypolls Result 2023: सात में से 6 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से जीता

सात सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस के चांडी ओमन जीते, त्रिपुरा में धनपुर, बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीती, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास जीतीं, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत हासिल की और झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम की बेबी देवी जीतीं हैं. यूपी की घोसी सीट पर काउंटिंग चल रही है.

Dumri bypoll Results: झामुमो ने डुमरी उपचुनाव जीता

डुमरी उपचुनाव में झामुमो ने शानदार जीत हासिल की है. झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद उनके पुत्र अखिलेश महतो ने जनता को बधाई दी.कहा कि पिता सह पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो के अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा.

धूपगुड़ी विधानसभा सीट (पश्चिम बंगाल)

धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर अब तक 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. चुनाव के परिणाम के लिए 10 राउंड तक की गिनती होगी. तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 50441 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी की उम्मीदवार तापशी रॉय को 49479 वोट मिले हैं. तापसी रॉय 962 वोटों से पीछे चल रही हैं.  

धनपुर विधानसभा सीट (त्रिपुरा)

धानपुर विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी की जा चुकी है. बीजेपी के बिंदु देवनाथ ने 188871 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि उन्हें कुल 30017 वोट मिले हैं. दूसरे पायदान पर सीपीआईएम के कौशिक चंद्रा हैं, जिन्हें सिर्फ 11146 वोट मिले हैं. 

12वें राउंड में भी यशोदा ने बेबी को पीछे धकेला

झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव (dumri by election result) में बारहवें राउंड में बेबी देवी को 40594 वोट और एनडीए की प्रत्याशी को यशोदा देवी को 46301 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 5707 के अंतर से आगे हैं। बेबी देवी राज्य सरकार में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री हैं। इस चुनाव परिणाम से यह बात तय हो जाएगी कि वे अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं।

Ghosi Upchunav Live Updates: सपा के सुधाकर सिंह ने बनाई निर्णायक बढ़त

Ghosi Upchunav Live Updates: 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह ने बनाई निर्णायक बढ़त, दारा सिंह चौहान से 12 हजार 139 वोटों से आगे

भाजपा (दारा सिंह चौहान) -26496

सपा (सुधाकर सिंह)-38635

12139 वोट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे

Dhanpur Bypoll Results: बीजेपी ने 18871 वोटों से जीता धनपुर उपचुनाव

त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है.बीजेपी के बिंदू देबनाथ को 30017वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के कौशिक चंदा को 11146 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी इस सीट पर 18871 मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही.

Boxanagar Bypoll Results: बीजेपी ने 30237 वोटों से जीता बॉक्सानगर उपचुनाव

त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी ने 34146 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी के तफज्जल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के मिजन हुसैन को महज 3909 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी इस सीट पर 30237 मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही

Ghosi By-election result LIVE : घोसी में सपा आगे

Upchunav Result 2023 LIVE Update: घोसी उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 8342 और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह को 10334 मत मिले हैं. 1992 वोटों से सुधाकर सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं.

उत्तराखंड बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट LIVE: चौथे राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार आगेउत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की पार्वती दास फिलहाल 476 मतों से आगे चल रही हैं.

Ghosi By-election result LIVE : उत्तरप्रदेश के घोसी सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। ताजा समाचार मिलने तक समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह दूसरे राउंड में 1372 वोट से आगे चल रहे हैं।

  • दूसरे राउंड की गिनती पूरी
  • भाजपा -5472
  • सपा -6844
  • 1372 वोट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे

Ghosi By-election result LIVE : वहीं, पोस्टल वॉलेट की गिनती पूरी हो गई है। सुधाकर सिंह को पहले राउंड में पोस्टल वैलेट की बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान से 78 वोट से आगे चह रहे हैं।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)