पत्नी की डिलीवरी करवाने अस्पताल गया था शख्स, बदमाशों ने मार दी गोली

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. यह घटना भोजपुर नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है. पीड़ित युवक यहां अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए आया था. इसी दौरान अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जख्मी को एक इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोली लगने से घायल युवक की पहचान पटना निवासी रंगनाथ चौहान उर्फ छोटू चौहान के रूप में हुई है. युवक पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव का रहने वाला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छोटू चौहान अपनी पत्नी का डिलीवरी करने के लिए निजी नर्सिंग होम आया था. यहां वह अस्पताल के कॉरिडोर में खड़ा था. तभी दो हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान तीन गोली युवक को लग गई. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

परिजनों की मदद से तत्काल जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक के ससुर शंकर प्रसाद ने बताया कि मेरे दामाद पटना से कल ही अपने ससुराल यानी कि मेरे घर धरहरा आए थे. आज मेरी बेटी का डिलीवरी हो रही थी. इसको लेकर हम सब मां विंध्यवासिनी अस्पताल के नीचे कैंपस में खड़े थे. तभी एकाएक बाइक पर दो युवक आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक मेरे दामाद को गोली लग गई थी.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)