पटना। बिहार में 23 जून से अनलॉक-3 रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है। अनलॉक-3 में कई नई छूट का एलान किया गया है। अब दुकानें 07 बजे रात तक खुलेंगी, वहीं सरकारी और निजी ऑफिस अब 100 फीसदी क्षमता से खुल जायेंगे। पार्क एवं उद्यान भी खुलेंगे। फिलहाल यह व्यवस्था 6 जुलाई तक लागू रहेगी।
हालांकि अभी जिम, मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूल कॉलेज आदि नहीं खोले जाएंगे। स्कूल कॉलेज में अभी कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक समारोह नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।’