Bihar Crime: बिहार में समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर ओपी (नाका) के थाना प्रभारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बिहार के समस्तीपुर में पुलिस पर गोलीबारी में घायल दारोगा की मौत हो गई. मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. सोमवार की रात पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान तस्करों ने दारोगा के सिर में गोली मार दी थी. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मची है. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी छानबीन में जुट गए हैं.
इंस्पेक्टर नंद किशोर यादव अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे, इसी दौरान गोलीबारी में उनकी मौत हो गई. समस्तीपुर पुलिस ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.
घटना जिले के मोहनपुर ओपी की बताई जा रही है. दारोगा नंद किशोर यादव मोहनपुर ओपी में पदास्थापित थे. सोमवार की रात पशु तस्करी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर टीम के साथ छापेमारी करने के लिए गए थे. इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गोलीबारी के दौरान एक गोली दारोगा के सिर में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक़ नंद किशोर यादव मूल रूप से अररिया के रहने वाले थे और साल 2009 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे. समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने मीडिया को बताया कि कुछ पशुचोरों को सोमवार रात गिरफ़्तार किया गया था. बाकी पशुचोरों को पकड़ने के लिए नंद किशोर यादव अपनी टीम के साथ गए थे.
इसी दौरान अपराधियों की तरफ से भी गोलीबारी हुई, जिसमें नंद किशोर यादव को आंख के उपर गोली लगी थी.
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले पर नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में सुशासन ख़त्म हो गया है और अपराधी ही पुलिस को मार रहे हैं.