छपरा। नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ला स्थित महारानी स्थान के सामने वीरेंद्र साह मुखिया की टाइल्स एंड मार्बल दुकान में सुबह लगभग 5:00 बजे 5-6 चोरों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लोहे के गार्डर, जिस पर मार्बल रखा जाता है, की चोरी की।
दुकान के कर्मचारी किशन कुमार और मंगल कुमार सहित मोहल्ला वासियों के सहयोग से हल्ला करने के पश्चात भागते हुए चोरों में से एक को पकड़कर लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।
पकड़े गए चोर ने अन्य चोरों के नाम और पता भी बता दिया है। दुकान में चोरी घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के मालिक एवं मोहल्ला वासियों ने नगर थाना पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष को जानकारी दी।
फिर घटना की एफ आई आर लिखवाई गई तथा पकड़े गए चोर द्वारा अन्य चोरों का नाम पता, जो उसने बताया है, उन सभी को जिला प्रशासन से शीघ्र पकड़कर उचित दंडनात्मक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।