अब CID करेगी मुजफ्फरपुर के चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच, जानिए अबतक कितने हुए अरेस्ट

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Ashutosh Shahi Murder Case : जमीन कारोबारी आशुतोष शाही व उसके दो बॉडीगार्डों की हत्या की जांच की जिम्मेदारी अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को दी गई है। अब तक इस मामले की जांच जिला पुलिस कर रही थी। नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह इस मामले के विवेचक थे। हालांकि अब सीआइडी के जांच अधिकारी इस मामले के नए विवेचक होंगे।

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आशुतोष शाही व उसके दो निजी बॉडीगार्ड की 21 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या करने के मामले की जांच के लिए अपराध अनुसंधान विभाग को अनुशंसा भेजी गई थी। इस अनुशंसा को स्वीकार कर राज्य मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि अपराध अनुसंधान विभाग जल्द ही इसकी जांच शुरू करेगा। अब तक इस मामले की जांच जिला पुलिस कर रही थी। नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह इस मामले के विवेचक थे। अब सीआइडी के जांच अधिकारी इस मामले के नए विवेचक होंगे।

बता दें कि बीते 21 जुलाई 2023 की रात्रि में मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोलीबारी की घटना घटित हुई थी, जिसमें प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही, थाना-काजी मोहम्मदपुर, जिला-मुजफ्फरपुर एवं 02 अन्य व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा 02 व्यक्ति जख्मी हो गये थे। इस संदर्भ में मृतक आशुतोष शाही की पत्नी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या-614/23, दि0 22.07.2023 धारा-302/307/379/120(बी)/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, 06 नामजद एवं अन्य अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त काण्ड में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक, तिरहुत क्षेत्र की अनुशंसा के आलोक में पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा इस काण्ड के अग्रतर अनुसंधान का भार अपराध अनुसंधान विभाग को सौंपा गया है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)