छपरा। सारण जिले के राहीमपुर में बीती रात आपसी विवाद में दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान कुल्हाड़ी का प्रयोग करने से राहीमपुर निवासी 45 वर्षीय प्रेम महतों बूरी तरह से जख्मी हो गया। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर जाकर उसे भी पीट दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहिम पुर निवासी प्रेम महतो और उसी गांव के आनंद महतो के बीच मारपीट में कुल्हाड़ी के वार से प्रेम महतो जख्मी हो गए। आनन फानन में आस पास के ग्रामीण जख्मी को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहा उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार की देर संध्या की बताई गई है।
वहीं, घटना की जानकारी और प्रेम महतो के चिंताजनक स्थिति में रेफर किए जाने के बाद जख्मी के परिजन आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपी अनंत महतों को उसके घर से दबोच लिया और उसकी जमकर धुलाई कर दी। परिजनों के मारपीट किए जाने के बाद आरोपी अनंत महतों बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी अनंत महतों के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे भी बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।