Patna Crime : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा मौत से संघर्ष कर रहा है. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को आनन-फानन में पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिस पहुंचकर मामले की प्रारंभिक जांच में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पीएमसीएच में पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर 1 का है. जहां अंधाधुंध फायरिंग की और 2 लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से घायल राजू गोप को पीएमसीएच मैं अत्यधिक खून बह जाने से मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पानी का व्यवसाय करने वाला राजू बोना उर्फ राजू यादव का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. राजू की स्थिति भी गंभीर है. हालांकि मृतक भी शराब तस्करी के मामलों में दो बार जेल जा चुका है.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राजू को अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. तभी दो बाइक सवार अपराधी काले रंग के बाइक से पहुंचते हैं और उसके पेट, सिर और छाती में 4 से 5 गोली मारी. जिसमें राजू बुरी तरह घायल हो गया. यह देख उसका दोस्त राजू बौना दौड़ कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगा.
उसी दौरान अपराधियों ने खदेड़ कर राजू बौना को भी गोली मार दी. गोली लगने से राजू गोप की मौत हो गई. जबकि राजू बौना की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए आराम से निकल गए.