बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख का मुआवजा NEW DELHI STATION STAMPEDE

ताज़ा खबर बिहार राष्ट्रीय
SHARE

NEW DELHI STATION STAMPEDE नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में बिहार के रहने वाले 9 लोगों की भी मृत्यु हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

आश्रितों को 2 लाख का मुआवजा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा भी की है. सीएम ने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

लालू ने रेल मंत्री को ठहराया जिम्मेदार: वहीं, भगदड़ की घटना को लेकर सियासत भी शुरू है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. लालू ने कहा कि मिसमैनेजमेंट के लिए इतनी दुखद घटना घटी है.