BCCI ने बुमराह-पंत समेत पांच खिलाड़ियों का दिया मेडिकल अपडेट, जानें इनकी कब होगी वापसी

खेल ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Team India Medical Update: भारत के पांच बेहतरीन खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों का मेडिकल अपडेट दिया है. बोर्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋषभ पंत का फिटनेस अपडेट दिया है. बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि इन खिलाड़ियों ने वापसी को लेकर कितनी तैयारी की है. बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा फाइनल स्टेज में हैं. जबकि राहुल और अय्यर नेट्स में बैटिंग कर रहे हैं. ऋषभ पंत रिहैब से गुजर रहे हैं.

बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ठीक होने के फाइनल स्टेज में हैं और दोनों नेट्स में तेजी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे, जिसके बाद आकलन कर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

मेडिकल अपडेट के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है. मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से संतुष्ट है. इसके अलावा ऋषभ पंत भी अच्छा कर रहे हैं. वे बल्लेबाजी के साथ साथ कीपिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बुमराह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच सितंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से वे चोट की वजह से टीम में वापसी नहीं कर सके. बुमराह आईपीएल 2023 में भी नहीं खेले थे. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. अय्यर भी चोट की वजह से आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)