कर्मचारी को नोटिस देना पड़ गया भारी; जवाब में लिख दी ऐसी बात कि अधिकारी पड़ गए फेरे में, जानें मामला

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

सरकारी विभागों में अक्सर लेट-लतीफी बड़ी समस्या मानी जाती है। इसी समस्या को लेकर एक सीनियर ने अपने जूनियर को ‘कारण बताओ’ नोटिस थमा दिया। लेकिन उसे जो जवाब मिला वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्थान के कोटा में एक कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद उसका जबाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मामला यह है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक मुख्य अभियंता कोटा संभाग को एक डिस्कॉम कर्मी को देरी से आने पर कारण बताओ नोटिस दिया लेकिन यह उनपर ही भारी पड़ गया। कर्मचारी ने ऐसा जवाब दिया कि जिसे पढ़कर लोगों के हंसी ठहाके छूट रहे हैं।

जेवीवीएनएल के कार्यालय संभागीय मुख्य अभियंता कोटा संभाग के सहायक मुख्य अभियंता जीएस बेरवा की ओर से 14 जुलाई 2023 को डिस्कॉम के कोटा जेपीडी (आईए रिव.) कार्यालय में सी.ए.- सेकंड पद पर तैनात एक कर्मचारी अजीत सिंह को ऑफिस देरी से आने पर कारण बताओ नोटिस देना भारी पड़ गया।

कर्मचारी ने ऐसा जवाब दिया कि सहायक मुख्य अभियंता के होश फाख्ता हो गए और अब उनके ऊपर भी जांच की तलवार लटक गई है। कर्मचारी ने नोटिस के नीचे ही खाली जगह पर दो लाइन का टका सा जवाब दे दिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जवाब है ही ऐसा कि जिसे पढ़ पढ़कर लोगों खासकर सरकारी महकमों के कर्मचारियों के हंसी- ठहाके छूट रहे हैं। इतना ही नहीं जवाब में ऐसा प्रश्न भी खड़ा कर दिया गया है कि नोटिस जारी करने वाला सहायक मुख्य अभियंता खुद जांच के घेरे में आ गया है।

नोटिस में लिखा, देर से आने का कारण स्पष्ट करें?

कारण बताओ नोटिस में लिखा गया था “आपके कार्यालय का दिनांक 14 जुलाई 2023 को सुबह 9:45 बजे औचक निरीक्षण किया गया। आपके ऑफिस के अटेंडेंस रजिस्टर में उस समय और अन्य तारीख को आपके हस्ताक्षर अंकित नहीं थे, यानी आप उस समय और तारीख को कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। कृपया कारण स्पष्ट करें।

जबाब- आप स्वयं भी समय पर नहीं आते हैं…तो मैं भी नहीं आता


जवाब में कर्मचारी ने दो लाइन लिखकर अपने ही बॉस को चुनौती दे दी और लिखित में उनकी पोल खोल दी। कर्मचारी ने लिखा- “आप स्वयं कभी समय पर नहीं आते हैं। इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं।”

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)