SHARE
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने दिल्ली में एनडीए की बैठक के दौरान अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पैर छुए.
राम विलास पासवान के निधन के बाद साल 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी दो हिस्सों में टूट गई थी. इसका एक धड़ा ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ उनके भाई पशुपति कुमार पारस के साथ है, जबकि दूसरा धड़ा उनके बेटे चिराग पासवान के पास है.
चिराग का अपने चाचा के पैर छूने को राजनीतिक रूप से साथ आने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दोनों हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी आक्रामक थे. पारस हाजीपुर से सांसद हैं और उनका कहना है कि जब चिराग जमुई सीट से लोकसभा सदस्य हैं तो वो हाजीपुर आने की क्यों सोच रहे हैं.