शादी के 21 साल बाद दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। कहते हैं प्रेम का रोग कभी भी और किसी से भी लग सकता है. प्रेम ना उम्र देखती है और ना ही जज्बात को समझती है. एक ऐसा ही मामला बिहटा से सामने आया है. जहां शादी के 21 साल बाद एक पत्नी ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली. पति के मुताबिक बेटे की उम्र शादी लायक हो गई है लेकिन इस उम्र में महिला को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि वह पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. मामला पटना जिले के बिहटा से सामने आया है. जहां शादी के 21 साल बाद एक पत्नी ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली. वहीं पीड़ित पति दर-दर भटकने को मजबूर है. लेकिन पत्नी तो साफ फोन पर बोली कि अपने बच्चों का रखें ध्यान मैं अपने प्रेमी के साथ मस्त हूं. पूरी घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का बताया जा रहा है. पति ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

21 वर्ष पूर्व साल 2002 में हुई थी शादी

बिहटा के एक गांव के निवासी शख्स की शादी वर्ष 2002 में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. पति-पत्नी के बीच में प्यार था. उनका दो बच्चा भी है. एक बेटा ग्रेजुएशन में है तो दूसरा बेटा 12वीं में पढ़ाई कर रहा है, लेकिन इधर 2023 में पति पत्नी के बीच में तीसरे शख्स की एंट्री हुई. जिसके बाद खेल पूरी तरह से बदल गया.

पत्नी अब पति और बच्चों का ख्याल रखने के बजाए अपने आशिक के साथ दिन-रात फोन पर ही व्यस्त रहने लगी. जिसके बाद पति को शक हुआ तो पति ने एक दो बार पूछने की कोशिश किया लेकिन जवाब सही नहीं मिल पाया. कुछ माह पूर्व भी पत्नी घर से भागी थी पर कुछ दिन के बाद वापस आ गई थी.

लेकिन इस बार साफ तौर पर पति को कह दिया कि मैं बच्चों को छोड़कर उसके पास जा रही हूं. इस मामले में पीड़ित पति ने बिहटा थाने में पत्नी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. अब देखना होगा कि पत्नी वापस आती है या अपने आशिक के साथ ही जीवन व्यतीत करती है.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)