जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस सीरीज में ले सकते हैं भाग

खेल ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Jasprit Bumrah Comeback : लंबे अरसे से क्रिकेट मैदान से दूर भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी कब तक होगी, यह मिलियन डॉलर का सवाल बन गया है जो भारतीय फैंस के जेहन में चल रहा है. हालांकि, अब बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं और अगले महीने आयरलैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.

तेजी से हो रहे फिट

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह वर्तमान में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ा रहे हैं और इसी तरह श्रेयस अय्यर भी हैं, जिन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है.

मार्च में हुई थी पीठ की सर्जरी

बुमराह की मार्च में पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्हें एनसीए में लंबे समय तक रिहैब से गुजरना पड़ा. पिछले महीने ही बुमराह ने फिर गेंदबाजी करनी शुरू की और अब वह नेट्स में पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अब वह 8 से 10 ओवर तक आराम से डाल रहे हैं.

आयरलैंड दौरे से हो सकती वापसी

गौरतलब है कि भारत के आयरलैंड दौरे का आगाज 18 अगस्त से होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी जिसका समापन 23 अगस्त को होगा. इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में शिरकत करेगी. एशिया कप 31 अगस्त से वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. इस दोनों ही टूर्नामेंट में भारत की गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगा जो पिछले साल सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)