Bihar Weather Today: मानसून के आगमन के बाद से ही बिहार में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान सारण, मधुबनी, पूर्णिया, खगरिया, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बांका, जमुई, बेगुसराय, मुंगेर, किशनगंज, भभुआ, मधेपुरा, नवादा और कटिहार सहित कई जिलों में बारिश की गतिविधियां रिकॉर्ड की गई है.
अगले 24 घंटों के लिए पूर्वानुमान
अगले 24 घंटे में पूरे बिहार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
चंपारण और सीमांचल के तीन जिलों सहित कुल पांच जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी शामिल हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश की भी चेतावनी जारी की है.
आगामी 24 घंटों के दौरान पटना, बक्सर, सारण, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, गया, लखीयसराय, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है.
वहीं, बात अगर उत्तर भारत की करें तो उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में सोमवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. दिल्ली और नोएडा में एहतियातन सोमवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
वहीं, हरियाणा में हथिनी कुंड बराज में दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे यमुना नदी भी उफान पर है और ये जल्द ही ख़तरे के निशान से ऊपर पहुँच जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में भारी बरसात हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्याधिक बारिश का अनुमान है. अगले तीन दिनों तक गोवा, महाराष्ट्र क मध्यवर्ती इलाक़ों और गुजरात में भी अच्छी बारिश होगी.