केसी त्यागी का संजय जायसवाल पर पलटवार- विशेष राज्य के दर्जे पर बंगाल-उड़ीसा के सीएम के साथ सहमति

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Bihar NDA : (नई दिल्ली)। बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) के बयान पर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने पलटवार किया है। त्यागी ने कहा है कि इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की बंगाल और उड़ीसा के सीएम के साथ सहमति है।

विशेष राज्य के दर्जे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Navin Patnaik), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और वैसे तमाम वो राज्य जिनको विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सीएम नीतीश कुमार की सहमति बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उन राज्यों के मुख्यमंत्री विशेष दर्जे के मुद्दे पर एकजुट हैं। आम सहमति बनी हुई है, इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द मिलना चाहिए। इस मुद्दे पर तो बीजेपी भी समर्थन करती रही है.। भुवनेश्वर में कार्यक्रम हुआ था, जिसमें ममता बनर्जी, नवीन पटनायक और नीतीश कुमार शामिल हुए थे। उस दिन इस मुद्दे पर सहमति बनी थी।

जेडीयू महासचिव ने आगे कहा कि धारा 370, यूनिफॉर्म सिविल कोड सहित कई मुद्दों पर हमारा बीजेपी से अलग स्टैंड है। दोनों पार्टी की नीतियां और सिद्धांत अलग है लेकिन एक संयुक्त कार्यक्रम के तहत दोनों का गठबंधन है और बिहार के विकास के लिए हम लोग काम कर रहे हैं। इसलिए मौजूदा समय में जिन मुद्दे पर टकराव हो रहा है, उससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार पूरे 5 साल चलेगी।