Manoj Muntashir Apology: प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) बड़े बजट की फिल्म होने के बाद भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाई। मूवी का गिरता कलेक्शन (Adipurush collection) इस बात का सबूत है। हर ओर फिल्म को लेकर विवाद (Adipurush controversy) का शोर जारी है। इस बीच मूवी के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने माफी मांग ली है।
‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने के 23 दिन बाद मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है। मुंतशिर ने ट्वीट कर कहा- ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’
‘आदिपुरुष’ फ़िल्म को लेकर रिलीज होने से पहले भी खूब बवाल हुआ और रिलीज होने के बाद भी। 500 करोड़ के बजट में तैयार हुई डायरेक्टर ओम राउत की ये फिल्म 16 जून को रिलीज हुई और फिल्म के रिलीज होने के बाद महंगे बजट की इस फिल्म की खूब आलोचना हुई। डायरेक्टर को ही नहीं फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लोगों ने खूब पाठ पढ़ाते हुए ट्रोल किया।