रिंकू सिंह का क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन, हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात

खेल ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

India vs West Indies: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajeet Agarkar) के नेतृत्व में वेस्टइंडीज में होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India against WI) का एलान 5 जुलाई को हो गया. इसमें रिंकू सिंह (Cricketer Rinku Singh) को जगह नहीं दी गई. आईपीएल के 16वें सीजन में रिंकू का प्रदर्शन देखने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनको टीम इंडिया (Team India) से खेलने का हकदार बताया था. ऐसे में सेलेक्टर्स (BCCI selection committee) द्वारा उन्हें नजरअंदाज करने के फैसले से फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. अब इसे लेकर प्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogley) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हर्षा भोगले ने कहा, ‘रिंकू सिंह और गायकवाड़ के लिए तकलीफदेह. मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स जैसे ही जायसवाल और गिल पर सेटल हुए और ईशान को एक कीपर के रूप में लिया, गायकवाड़ के लिए जगह खत्म हो गई. रिंकू की बात करें तो उनमें और तिलक वर्मा में होड़ थी. यह फैसला बहुत मुश्किल था. कई बार जब आप एक फिनिशर के रूप में देखे जाते हैं, तो चीजें थोड़ी अलग हो जाती हैं. लेकिन रिंकू दरवाजे पर ही हैं. ’

रिंकू सिंह का अबतक का यह है प्रदर्शन

आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 के औसत से 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 149.52 का था. रिंकू सिंह सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से करते हुए दिखाई दिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक 41 मैचों में 58.38 के औसत से 2919 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)