सीधी पेशाबकांड: नेहा सिंह राठौर पर FIR, संघ का ड्रेस पहने शख्स का मीम किया था ट्वीट

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE



Neha Singh Rathore: ‘का बा’ गाने गाकर सुर्खियों में आई सिंगर नेहा सिंह राठौर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर (FIR against Neha Singh Rathore) दर्ज कराई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकगायिका ने अपने ट्विटर हैंडर में एक विवादित ट्वीट (Controversial Tweet) पोस्ट किया था. इसमें आरएएस का ड्रेस (RSS Dress) पहले हुए शख्स सामने बैठे दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा था. 

रिपोर्ट्स के अनुसार उन पर भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 153A लगाई गई है. इस धारा में जाति, धर्म, निवास, भाषा जैसे मामलों में दो समूहों में शत्रुता पैदा करने से संबंधित मामले दर्ज (FIR against Neha Singh Rathore) किए जाते हैं.

दरअसल, अपने ट्विटर हैंडल पर नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्ट (Neha Singh Rathore Twitter) किया था जिसमें उन्होंने अपने फेमस गाने ‘यूपी में का बा’ की तर्ज पर जल्द ही ‘एमपी में का बा’ लाने की बात कही थी. इस पोस्ट को एक मीम के जरिए सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया गया, जिसे लेकर अब बवाल हो रहा है.

इस पोस्ट में अरेस्ट प्रवेश शुक्ला का हैशटैग भी जोड़ा गया है, जो सीधी कांड का आरोपी था. 6 जुलाई को की गई यह पोस्ट बहुत जल्द चर्चा में आ गई और उसके बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

इसके बाद ही सूरज खरे नामक एक व्यक्ति ने इसे आरएसएस और आदिवासियों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास मानते हुए इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक

शहर के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राठौर के मुताबिक़, “एक ट्विटर अकाउंट है जो नेहा सिंह राठौर के नाम से है उनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

इसमें आरएसएस की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को पेशाब करते दिखाया गया है जिसमें प्रतीत होता है कि वो सीधी की घटना को बताता है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)