PM Modi के आवास के ऊपर ड्रोन देखे जाने की खबर, अलर्ट पर SPG और दिल्‍ली पुलिस

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

PM Modi House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर सोमवार सुबह एक ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया. तुरंत ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन की तलाश शुरू की गई. हालांंकि अभी तक पुलिस के हाथ किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लग सकी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सोमवार सुबह पांच बजे पीसीआर को इस बारे में कॉल रिसीव हुई थी कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन जैसी कुछ चीज़ उड़ती दिखी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम आवास के पास अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी.आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली.एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली’.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)