Maharashtra politics LIVE updates: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है. वह शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उनके साथ एनसीपी के 18 विधायक भी हैं. इनमें से 9 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है. उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं. भाजपा-शिवसेना गठबंधन को समर्थन देने और सरकार में शामिल होने का अजित पवार का फैसला 2024 से पहले विपक्षी एकता के लिए एक झटका है. इसके बाद शरद पवार ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि पहले भी ऐसी बगावत हो चुकी है. लेकिन मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा.
शरद पवार ने कहा, ”हम पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बागी नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर फै़सला लेने के लिए विधायक और सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे. अध्यक्ष होने के नाते मैंने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को अहम पदों पर नियुक्त किया था लेकिन उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन नहीं किया. इसलिए, मुझे उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी होगी.”
Also Read : अजित पवार ने डिप्टी CM पद की शपथ ली, NCP के कई विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे
टूट के कगार पर NCP! कई विधायकों के साथ भाजपा को समर्थन देने राजभवन पहुंचे अजित पवार
उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है. आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है. कल, मैं यशवंतराव चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा.”
शरद पवार ने कहा, ”दो दिन पहले पीएम ने एनसीपी को लेकर कहा था. उन्होंने अपने बयान में दो बातें कही थीं. पहली कि एनसीपी एक ख़त्म हो चुकी पार्टी है और दूसरी उन्होंने सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों का ज़िक्र किया था. मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है. उनके सरकार में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोपों से मुक्त हो गए हैं.”
(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)