छपरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण पुलिस द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। जबकि आरोपी कारोबारी फरार बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने एक एयरगन और 35 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बताया गया है कि बनियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अविनाश गिरी, पिता स्व० उपेन्द्र गिरी, सा० नगडीहा, थाना बनियापुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य किया जाता है। प्राप्त सूचना पर बनियापुर एवं दाउदपुर थाना पुलिस दल द्वारा ग्राम नगडीहा स्थित अविनाश गिरी के घर पर छापामारी की गई।

छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण को जप्त किया गया है। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-246 / 23, दिनांक-30.06.2023 धारा-25 ( 1 – एए) /25 (1-बी) /26 (2) आर्म्स अधि0 दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

  1. एयर गन:- 01
  2. जिंदा कारतूस :- 35
  3. लैपटॉप:- 01
  4. मोबाईल:- 02
  5. अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले अन्य उपकरण एवं सामग्री ।