पटना : बिहार में मानसून का आगमन हो चुका है. राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में 10 लोगों की मौत हो जाने की सूचना है.
मृतकों में शेखपुरा-लखीसराय जिलों से दो-दो व्यक्ति हैं जबकि गया, मुंगेर, जमुई, सिवान, कटिहार और खगड़िया से एक-एक लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 3 किसान भी शामिल हैं जो खेत में काम कर रहे थे. बता दें कि कल भी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की थी.
अगले तीन दिनों तक पटना समेत प्रदेश के शेष जिलों में हल्की वर्षा और एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
वज्रपात से बचने के लिए बरतें ये सावधानी
जब भी बारिश हो तो खुले में न जाएं. पक्के मकान की शरण लें और बारिश में भींगने से बचें. पेड़ और पानी भरे स्थानों से दूरी बनाकर रखें. जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. खेतों में पटवन का काम मौसम सामान्य होने तक बंद कर दें. ज्यादातर ऐसे हादसे इसी वक्त होते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी का पूरी तरह से पालन करें.