चंद्रशेखर आजाद रावण पर जानलेवा हमला, जानिए भीम आर्मी प्रमुख ने क्या दिया बयान 

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

यूपी के देवबंद में भीम आर्मी के प्रमुख ‘चंद्रशेखर आजाद रावण’ पर जानलेवा हमला हुआ है। उनपर हमले की खबर से सनसनी फैल गई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच चन्द्रशेखर आजाद रावण का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि जब गोली चली तो उन्हें घबराहट हुई।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि उनकी कार पर कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें वो घायल हुए हैं। गोली उन्हें छू कर निकल गई है। ये हमला उस वक़्त हुआ जब चंद्रशेखर देवबंद में अपने एक समर्थक के घर जा रहे थे. वो एसयूवी में सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा, ‘मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है।’ मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर की कमर पर गोली से खरोंच आई है।

रावण ने कहा, ‘जिस समय हमला हुआ, उस समय हमारी गाड़ी अकेली थी और हमारे लोग आगे-पीछे थे।’ जब रावण से पूछा गया कि उनके लोगों ने हमलावरों का पीछा नहीं किया तो रावण ने कहा कि हमने यू टर्न ले लिया, उसके बाद क्या हुआ, मुझे पता नहीं है।