Bihar News : नालंदा में 8 लोगों की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब के कारण हादसे की आशंका

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar Poisonous Liquor Kand : (बिहारशरीफ)। बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में आठ लोगों की संदेहास्पद मौत हो जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग मौत का कारण जहरीली शराब बता रहे हैं। हालांकि, प्रशासन सीधे रूप से मौत का कारण जहरीली शराब अभी नहीं बता रही है। प्रशासन के अधिकारी फिलहाल कह रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि मौत का कारण क्या है। वैसे, प्रशासन चाहे जो कहे, मौत के बाद जो पहल चल रही है वह लोगों की बातों की पुष्टि करता प्रतीत हो रहा है। इस बीच विभिन्न इलाकों में शराब को लेकर व्यापक सघन छापामारी की जा रही है।

शनिवार, 15 जनवरी 2022 की अहले सुबह बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पहाड़ी मोहल्ले में एक पर एक मौत होने से कोहराम मच गया। मुहल्ले में पौ फटने के पहले ही लाशों की ढेर लगी थी। अलग-अलग घरों में लोग देर रात से ही मरने लगे थे। सुबह जाकर यह खबर फैली कि लोगों ने शराब पी थी, जिससे मौत हुई। मृतक के परिजनों का यही कहना रहा कि शराब पीने से मौत हुई है।

हालांकि नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने सीधे तौर पर मौत का कारण जहरीली शराब तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन लगे हाथ यह भी जानकारी दी कि पूरे जिले की पुलिस मंगाकर शराब माफियाओं और कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है अभियान चलाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहारशरीफ शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ला के 75 वर्षीय भागो मिस्त्री, पिता फग्गु मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, पिता स्व. नीरू मिस्त्री, 50 वर्षीय धर्मेंद्र प्रसाद, पिता स्व. लेखा महतो, श्रृंगारहाट निवासी कालीचरण मिस्त्री, पिता सुखदेव शर्मा, 30 वर्षीय सुनील तांती, पिता विजय तांती, 40 वर्षीय जयपाल प्रसाद, पिता वीरेंद्र शर्मा, मोगल कुआं निवासी राजेश प्रसाद, पिता कालेश्वर प्रसाद, छोटी पहाड़ी निवासी अर्जुन पंडित, पिता भत्तु पंडित की मौत हो गयी है।

बताया जाता है कि अर्जुन पंडित और सुनील तांती की मौत इलाज के क्रम में विम्स पावापुरी में हुई, जबकि राजेश प्रसाद एवं जयपाल प्रसाद की मौत एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानपुर थाना के प्रभु बिगहा गांव में दो लोगों की संदेहास्पद मौत की खबर है। लेकिन कोई भी लोग कुछ बताने को तैयार नहीं है। गांव के लोग दबी जुबान में मौत का कारण शराब पीना बता रहे है, लेकिन इसकी खबर होने की बात पुलिस प्रशासन के लोग भी नहीं कह रहे है। बताया ये जा रहा है कि दोनों लोगों का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है। ऐसे में इन दोनों मौत की स्पष्ट वजह भी नहीं पता चल सकी है।