छपरा में विद्युत विभाग से संबंधित शिकायत हो तो इन नंबरों पर करें फोन, जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE


छपरा। छपरा में विद्युत विभाग से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हो तो इसे दर्ज कराने के लिए फोन नंबर जारी कर दिया गया है। इन नंबरों पर फोन कर उपभोक्ता अपनी शिकायत और सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है।

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में विधुत कार्यपालक अभियंता, विधुत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा पश्चिमी के द्वारा बताया गया कि ग्रिडवार कब और कितने समय के लिए संबंधित क्षेत्र में विद्युत की कटौती की जायेगी, इससे संबंधित पूर्ण विवरणी प्रतिदिन समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।

इसके साथ ही आमजनों की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए डी.सी.आर. भवन, तेलपा, छपरा में शिकायत एवं सुझाव हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नम्बर क्रमश-06152-232024, 06152-232025, 06152-232026, 06152-232027 एवं 06152-232028 है।

इन नम्बरों पर फोन कर विधुत से संबंधित किसी प्रकार का शिकायत या सुझाव दिया जा सकता है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे और सातों दिन कार्यरत रहेगा।