पिता के क्रेडिट कार्ड से बाइक खरीद दोस्तों को किया था गिफ्ट, अब दोस्तों ने ही कर दी हत्या

जुर्म ताज़ा खबर
SHARE

Chapra Crime News : (छपरा)। छपरा शहर (Chapra Town) के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) अंतर्गत मेथवलिया गांव स्थित फोरलेन (Fourlane) के समीप बदमाशों ने एक किशोर को घर से बुलाकर गोली मार उसकी हत्या (Youth murdered in chapra town) कर दी है. इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत किशोर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर निवासी नागेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. उसका शव शहर के उमानगर (Uma nagar) से सटे में मेथवलिया फोरलेन (Methwalia Fourlane) के समीप से बरामद किया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू को उसको दोस्तों ने घर से बुलाया था. जिसके बाद उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की है. परिवार वालों के अनुसार सोनू घर पर था, तभी उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और वह उनसे मिलने के लिए उमानगर गया. जिसके बाद उसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिली.

इसी बीच घरवालों को किसी ने फोन पर सूचना दी की फोरलेन के समीप सोनू की हत्या कर दी गई है. वहीं सूचना के बाद परिजनों और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वही परिवार वालों ने सोनू को मृत पाकर विलाप करना शुरू कर दिया.

इस दौरान उपस्थित थाना पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कुछ खाली खोखे बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही परिवार वाले दिनदहाड़े हत्या को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस घटना के बाद छपरा सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग पहुंचे पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर गहमागहमी बनी हुई है.

उधर, मृतक सोनू के पिता नगेंद्र साह ने बताया है कि सोनू ने उनके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपए गायब कर दिए थे और उस पैसे को उसने अपने दोस्तों के खाते में क्रेडिट किए थे जिससे एक बाइक खरीदी गई थी. पता चलने के बाद नागेंद्र साहनी क्रेडिट कार्ड को बंद करा दिया और बाइक भी वापस लेने की बात कही जिसके पास सोनू अपने दोस्तों से बाइक मांग रहा था. इसी विवाद में सोनू की हत्या कर दी गई है.

वहीं, एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सोनू का चरित्र भी संदिग्ध रहा है और उसकी संगत गलत लड़कों से थी. हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.