एलन मस्क हैं पीएम मोदी के जबरा फैन, जानिए ट्विटर और टेस्ला के मालिक ने भारत के बारे में क्या कहा

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं. वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी ने अमेरिका पहुँचते ही कई बड़े बिज़नेसमैन और बड़ी शख़्सियतों से मुलाक़ात की है. इनमें एक शख़्सियत एलन मस्क का नाम भी शामिल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा, ‘मैं मोदी का फ़ैन हूँ.’

पीएम मोदी ने उन्हें भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में निवेश के अवसरों का पता लगाने और वाणिज्यिक अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया.

मस्क ने कहा, “वो भारत के लिए अच्छी चीज़ें करना चाहते हैं. वो नई कंपनियों के लिए खुलापन चाहते हैं और वो उनका सहायक बनना चाहते हैं. असल में उसी समय वो ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत इससे लाभ हासिल करे. मैं मानता हूं कि यही तो काम है. मैं मोदी का फ़ैन हूं तो मुझे यह कहना पड़ेगा.”

पत्रकारों के सवाल देते हुए सबसे पहले मस्क ने कहा कि वो भारत के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े देशों में से भारत एक ऐसा देश है जहाँ अधिक संभावनाएं हैं.

उन्होंने कहा, “वास्तव में पीएम मोदी भारत की बहुत परवाह करते हैं क्योंकि वो हमें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इसको हम करके भी दिखाएंगे. हमको बस सही समय का इंतज़ार है.”

बता दें कि एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से लेकर स्पेस कंपनी स्पेस एक्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक हैं.