PM मोदी ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा पर रवाना, पहले भारतीय पीएम जो करेंगे ये काम

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

PM Modi In USA: पीएम मोदी कुल चार दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका जा रहे हैं जहां वह 21 जून से 24 जून तक रहेंगे और इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होंगे. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायने में ऐतिहासिक होने जा रही है. वो पहले प्रधानमंत्री होंगे जो अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे. इसके अलावा भी इस यात्रा में कई खास बातें होंगी.

पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं. अपनी अमेरिका यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने ट्वीट करके यूएस कांग्रेस के सदस्यों को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया है. 

Also Read: कमाई में मुंह के बल गिरी ‘आदिपुरुष’, सिर्फ हिंदी वर्जन में लगा इतने करोड़ का फटका

पीएम मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, “यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वॉशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं.”

उन्होंने कहा, ‘यूएसए में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा.”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत व्यापार, तकनीक और कई प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिका के साथ संबंधों को गहरा करना चाहता है.