Chapra News : छपरा- सिवान रेलखंड पर रविवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त यात्रियों में हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने एक बोगी के नीचे आग लग जाने की अफवाह फैला दी।
बताया जा रहा है कि अप बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाइन क्लियर मिलने के बाद छपरा जंक्शन से प्रस्थान कर दोपहर में करीब से एक से डेढ़ बजे के बीच कोपा-समहौता व दाउदपुर स्टेशन के मध्य बनवार ढ़ाला को पार कर रही थी।
तभी कुछ लोगों ने एक स्लीपर बोगी के नीचे से निकली चिंगारी को देखकर लाग लगने की बात कहकर शोर मचाना शुरू दिया। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में भय उत्पन्न के कारण भगदड़ मच गई और वे शोर मचाने लगे।
इसके बाद अनहोनी की आशंका को देखकर ट्रेन चालक ने सोनिया ढ़ाला के समीप ब्रेक लगा दी। ट्रेन के रुकते हीं यात्री उतरकर कुछ दूर भाग खड़े हुए। उसके बाद ट्रेन चालक, गार्ड व रेल पुलिस के जवानों ने उतरकर जांच-पड़ताल की तो सबकुछ सही सलामत पाया गया। उसके बाद यात्री पुनः ट्रेन पर सवार हुए। इस बीच करीब 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे सिवान के लिए रवाना हो गई।