WTC Final : अश्विन होते तो पहले दिन भारत का ये हाल ना होता?

खेल ताज़ा खबर
SHARE

IND VS AUS WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का पहला दिन खत्म हो चुका है. पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी करने के बाद आखिरी दो सेशन में इंडियन बोलर्स बैकफुट पर चले गए. वो भी ऐसा गए कि अब वापसी करनी आसान नहीं होगी. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने इंडियन बोलर्स को बहुत परेशान किया. इन सबके बीच लोगों को फिर से रवि अश्विन याद आने लगे.

टॉस के बाद से ही लोग लगातार बात कर रहे थे कि अश्विन को मौका मिलना चाहिए. और जैसे-जैसे मैच बढ़ा, उनकी ये मांग भी बढ़ती गई. फ़ैन्स के साथ एक्सपर्ट्स भी कैप्टन रोहित के इस फैसले से नाखुश दिखे.

Also Read – Bihar Weather Today: अभी और झुलसाएगी गर्मी! पटना में टूटा 7 वर्षों का रिकॉर्ड, 22 शहरों में पड़ेगी भीषण गर्मी, लू का अलर्ट भी जारी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं और आप टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज को नहीं चुनते हैं. टीम इंडिया का यह फैसला मेरी समझ से परे है.’

कमेंट्री कर रहे मांजरेकर ने कहा कि भारत ने जब पिछला WTC Final खेला था, तब से अब तक अश्विन काफी बदल चुके हैं. मांजरेकर की मानें तो अश्विन का मौजूदा वर्ज़न इन हालात में अच्छा प्रदर्शन करता. 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ‘उन्होंने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है, और अब वे नई गेंद से थोड़ा नुकसान पहुंचाना चाहेंगे. क्योंकि जैसे-जैसे गेम बढ़ेगा, मैं सोचता हूं कि गेंद घूमेगी और फिर वो चाहते कि अश्विन गेंद को ऑस्ट्रेलियन लेफ्ट हैंडर्स से दूर घुमाएं, लेकिन वह तो हैं ही नहीं.’