Coromandal Train Accident : ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। यह दुर्घटना बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास हुई है, जहां शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर शुक्रवार शाम को तीन ट्रेनों के बीच हुई भीषण दुर्घटना हुई। एएनआई की खबर के मुताबिक “ओडिशा के बालासोर में भयानक ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई और 900 यात्री घायल हुए।” कई यात्री अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो बोगियां पहले खड़गपुर से लगभग 140 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7.10 बजे पटरी से उतर गईं।
लगभग उसी समय, समानांतर ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही चेन्नई जाने वाली शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) ने बहुत तेज गति से पटरी से उतरे बोगियों को टक्कर मार दी। टक्कर से कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरे कुछ डिब्बे समानांतर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। इस हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने देर शाम एक बयान में कहा, ‘12864 (बेंगलुरु-हावड़ा) डाउन मेन लाइन से गुजर रही थी, जिसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और एक्सप्रेस के डिब्बे पलट गए। दुर्घटना स्थल पर दृश्य बेहद परेशान करने वाले थे। परिजन अपनों की तलाश कर रहे थे। हमने बचाव अधिकारियों को घायलों को अस्पतालों में ले जाने में मदद की।
राहत और बचाव के काम में लगी सेना, NDRF, ODRAF और दमकल विभाग के अलाव दूसरी टीमों ने अब शवों को निकालने का काम शुरू किया है। एनडीआरएफ की तीन टीम पहले बचाव कार्य में जुटी थी जबकि हादसे की भयावहता के बाद छह और टीम को मौके पर भेजा गया। इन नौ टीम में करीब 240 कर्मी हैं।