दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हिलती रही धरती

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

नई दिल्ली। उत्तर भारत में भूकंप के तगड़े झटके। रात 10.25 पर आया भूकंप। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई है। दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।

भूकंप के कारण कुछ जगहों पर लोगों के बीच दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों सड़कों पर निकर गए।जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद श्रीनगर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं।