दरभंगा एयरपोर्ट के लिए शेष जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी, 342 करोड़ हुए खर्च

ताज़ा खबर बिहार राज्य
SHARE

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर आधुनिक सिविल एन्क्लेव के निर्माण, रनवे के विस्तार और नाइट लैंडिंग फेसिलिटी की स्थापना के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा राज्य सरकार से मांगी गई भूमि में से शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार (28 फरवरी 2023) को पूर्ण कर ली गई है। दरभंगा एयरपोर्ट के लिए दो किस्तों में भूमि अधिग्रहण पर राज्य सरकार द्वारा कुल 342.43 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई है। इसके साथ ही यह उम्मीद हो गई है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण अब जल्द शुरू होगा।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा ने दरभंगा सदर थानान्तर्गत वासुदेवपुर ग्राम में 52.65 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने से संबंधित आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया आज (मंगलवार, 28 फरवरी 2023 को) शुरू कर दी है। इस भूमि के अधिग्रहण के लिए कुल 02 अरब 82 करोड़ 16 लाख 33 हजार 532 रुपये खर्च हुए हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए पहले 24 एकड़ जमीन की मांग की गई थी, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया अक्टूबर 2022 में पूर्ण करने के बाद बिहार सरकार द्वारा उक्त जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नि:शुल्क दे दी गई। उक्त 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर 60 करोड़ 27 लाख 55 हजार 976 रुपये खर्च हुए थे। हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट की अपार सफलता और यहां यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यहां सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए बाद में कुल 78 एकड़ भूमि की मांग की गई।

दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण होने पर यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें यात्रा का सुखद अहसास होगा। इसके अलावा नाइट लैंडिंग फेसिलिटी (Provision of CAT-1 lighting system) की स्थापना होने से रात में भी विमानों का आवागमन हो सकेगा। यहां CAT-1 लाइटिंग सिस्टम लग जाने पर कोहरे के महीनों तथा खराब रोशनी के दौरान भी विमानों का सुचारु आवागमन संभव हो सकेगा। इससे दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही, यहां से उड़ानों की संख्या बढ़ाने और नये शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने में भी सुविधा होगी। इसी तरह रनवे का विस्तार होने से यहां बड़े विमानों की लैंडिंग भी हो सकेगी।

मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मंत्री संजय झा ने 3 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया मुलाकात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी, सिविल इन्क्लेव के निर्माण सहित विभिन्न नई सुविधाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया एवं जरूरी तैयारियां जल्द शुरू कराएं, ताकि राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत जमीन के हस्तांतरण के बाद निर्माण कार्य में किसी तरह का विलंब न हो।