Bank Strike News : (नई दिल्ली)। विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हड़ताल (Labour Unions strike) के कारण बैंकों का कामकाज ठप्प (Bank steike) हो गया है. इसके साथ ही कर्मचारी संगठनों से जुड़े बैंककर्मी (Bank Employees) बैंकों के बाहर प्रदर्शन भी करने वाले हैं.
इन सबके बीच विभिन्न प्रकार की छुट्टियों को जोड़ दें तो अगले महीने यानी अप्रैल में अलग-अलग कारणों से बैंक कुल 15 दिनों तक बंद रहने वाले (Bank will be closed for fifteen days) हैं इसलिए अपने जरूरी काम निपटा लें.
जानकारी के अनुसार 28-29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. आपको बता दें कि चौथा शनिवार होने के कारण 26 और रविवार होने की वजह से 27 को भी बैंकों में ताला लटका था यानी बैंक बंद थे.
एसबीआई की ओर से कहा गया है कि बैंक यूनियन के द्वारा बुलाये गये हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. अपने बयान में बैंक ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
बता दें कि इस दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन जैसे संगठनों के द्वारा की गई है. अप्रैल में भी छुट्टियों के कारण बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.